
कानपुर । नरवल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म का करने वाले आरोपी युवक को नरवल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बीते दिनों नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव दुष्कर्म की घटना घटी थी ।
जहां बीते गुरुवार शाम कक्षा 7 में पढ़ने वाली नाबालिक पड़ोस की दुकान से सामान लेने गई तभी पड़ोसी सत्यम उर्फ मुन्ना ने दबोच कर खेतों की तरफ ले जाकर दुष्कर्म किया । काफी खोजबीन के बाद परिजनों को बेटी खेत में बेहोशी हालत में मिली । सुबह होने पर बेटी परिजनों के साथ नरवल थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । वही थाना निरीक्षक चंद्रकांत मिश्रा के द्वारा बताया गया कि
पीड़िता की तहरीर के आधार पर नरवल थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया । पीड़िता को मेडिकल कराया गया ।
वहीं आरोपी युवक के लिए पुलिस की टीम बनाकर छापेमारी की गई जिस दौरान आरोपी युवक सत्यम उर्फ मुन्ना पुत्र देवेंद्र सिंह उम्र 20 वर्षीय को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार आरोपित पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में नरवर थाना निरीक्षक चंद्रकांत मिश्रा,पाली चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विजय प्रकाश सिंह, सिपाही अरुण कुमार शामिल रहे ।