
कानपुर । उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर अधिकारी कार्य नहीं कर रहे हैं । इसी प्रकार मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के द्वारा स्पष्ट आदेश दिया गया है कि सभी कार्यालयाध्यक्ष और विभागाध्यक्ष कर्मचारियों की समस्याओं पर प्रत्येक माह कर्मचारी संघों के साथ बैठक करें । किंतु बैठक/वार्ता नहीं हो रही है ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने बताया कि अधिकारी मुख्यमंत्री जी और मुख्य सचिव के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं ।
परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवर्षि दुबे एवं मंत्री उदय राज सिंह यादव ने मांग की है कि सभी विभागों में पदोन्नति के रिक्त पदों पर 30 सितंबर के पूर्व पदोन्नति कर दी जाए ।
परिषद के चेयरमैन संघर्ष समिति राजपाल सिंह,मंडल अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव,मनोज विद्यार्थी,कमलेश यादव,संतोष तिवारी ,राकेश झा,गोविंद सिंह,अनिल द्विवेदी,ललितेश तिवारी,राजीव शुक्ला,पूर्णेश तिवारी,संदीप द्विवेदी,अजय बाल्मीकि,सचिन मित्तल,बृजेश कटियार,सुखेन्द्र यादव,आशीष मिश्रा,राजकुमार बाल्मीकि,बी एल गुलाबिया,पीके सिंह,योगेश शुक्ला आदि पदाधिकारियों ने मांग की है कि तत्काल कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए ।