
– अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए चाहिए व्यापारी दिवस- संदीप बंसल ।
लखनऊ । लखनऊ-आलमबाग क्षेत्र में 3 सितंबर व्यापारी दिवस की तैयारियों के संदर्भ में निकली पदयात्रा एवं व्यापारी संपर्क अभियान को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए व्यापारी दिवस आवश्यक है । जिस प्रकार शिक्षक बाल मजदूर दिवस महत्वपूर्ण होते हैं और जिस वर्ग का दिवस होता है उसको सम्मान प्राप्त होता है । ठीक उसी प्रकार देश और प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व रोजगार देने वाले व्यापारी वर्ग के लिए भी हर हाल में व्यापारी दिवस निर्धारित होना चाहिए और इसके लिए 3 सितंबर पिछले 21 वर्षों से व्यापार मंडल द्वारा व्यापारी दिवस के रूप में आयोजित किया जा रहा है ।उसी की तैयारी के संदर्भ में प्रदेश के सभी जनपदों में इस प्रकार की पदयात्रा ओं एवं व्यापारी संपर्क अभियान का आयोजन किया जा रहा है ।
ताकि एकजुट व्यापारी अपने व्यापार उद्योग को बढ़ाने के साथ-साथ सरकार के राजस्व को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण सहयोग कर सकें ।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छाबलानी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम,जिला प्रभारी संजय गुप्ता,हरीश मालानी,पतंजलि सिंह,जितेन्द्र कनौजिया ने बताया कि लगभग 3:00 बजे चंदननगर आलमबाग में आलमबाग परी क्षेत्र के लगभग 1 दर्जन से अधिक बाजारों के व्यापारी प्रतिनिधि एकत्रित हुए । जहां पर झंडे लेकर टोपी पहन कर हाथों में पंपलेट और स्टीकर लेते हुए आलमबाग परी क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई एवं व्यापारियों को व्यापारी दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारियों ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को माला पहनाकर के सम्मानित किया और व्यापारी दिवस के कार्यक्रम में पूरे बाजार के व्यापारियों के साथ पहुंचने का भरोसा दिलाया क्षेत्र के सभी व्यापारियों ने प्रदेश और भारत सरकार से 3 सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित किए जाने की पुरजोर मांग की ।
आज की पदयात्रा एवं व्यापारी जनसंपर्क अभियान में शामिल होने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में हरीश मलानी,प्रदेश मंत्री सुरेंद्र मोदी,जिला प्रभारी संजय गुप्ता,मोहन खत्री,राकेश कोचर अनुज गौतम,ललित सक्सेना,आदर्श अग्रवाल,दीपेश गुप्ता,वीरेंद्र सिंह वर्मा,पिंटू वर्मा,फुरकान कुरेशी,रमेश शुक्ला,भूपेनद्र सिंह, समीर मिश्रा,विजय सेहता,मनोज मगानी,धर्मेंद्र सोनी,सुनील जोतवानी,हंसराज मनवानी,विनय मलानी आदि व्यापारी शामिल रहे ।