
कानपुर । महाराजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम किशनपुर-जाना गांव में बने कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय स्थल में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गए ।
जहां उन्होंने गौशाला में गौ माता का पूजन कर गुड़ व हरा चारा खिलाया । वही कार्यक्रम के दौरान बीजेपी जनप्रतिनिधियों ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया ।
उप मुख्यमंत्री ने गौशाला में चारा काटने वाली मशीन, भूसा व खल के भंडार का भी निरीक्षण किया । उप मुख्यमंत्री को बताया गया कि इस गौशाला में करीब एक हजार गोवंश हैं । इस दौरान डिप्टी सीएम ने गौशाला परिसर में वृक्षारोपण किया ।
उप मुख्यमंत्री ने गोशाला की सराहना की और कहा कि गौशाला में गायों की रखरखाव की व्यवस्था की है । डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां जिस क्षेत्र में आवारा गोवंश घूम रहे हैं । उन्हें जल्द से जल्द पकड़ कर गौशालाओं में रखा जाए और उनके चारे पानी की भी व्यवस्था की जाए ।
उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए ।
इस दौरान स्वयंसेवी संस्थाएं एवं नगर निगम के द्वारा लगाए स्टॉल पर उपमुख्यमंत्री ने जानकारी ली उनको बताया गया कि कान्हा गौशाला को स्वावलंबी बनाये जाने हेतु गौशाला में संरक्षित किये गये पशुओ द्वारा उत्सर्जित किये जा रहे गोबर से गौ-काष्ठ बनाये जाने हेतु विद्युत से संचालित मशीन द्वारा गौ-काष्ठ बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है । इसी दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों से भी गायों का गोबर खरीदने की व्यवस्था की जाए जिससे कोई भी किसान गोवंश ओं को छुट्टा ना छोड़े गौशाला में निर्मित किये जा रहे गौ-काष्ठ का उपयोग शमशान घाट,होलिका दहन एवं अलाव आदि उपयोग किया जाता है जो कि पर्यावरण के लिये भी लाभप्रद है । विगत वर्ष सर्दी के मौसम में गौशालाओं में संरक्षित किये गये पशुओ को ठंड से बचाव हेतु अलाव के रूप में उपयोग लाये गये । वहीं बर्मी कपोष्ट की खादों का भी निर्माण किया जा रहा है एवं उन खादों को नगर निगम की पौध शालाओ में उपयोग किया जा रहा है ।
उप मुख्यमंत्री ने कहाकि बर्मी कम्पोस्ट का निर्माण और बढ़ाये जिससे इसकी बिक्री सभी को की जा सके । उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने मौजूद टीम की सराहना की ।
वही उप मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम सलेमपुर गांव में बने अमृत सरोवर का उद्घाटन करना था लेकिन किसी कारण वश डिप्टी सीएम का दौरा रद्द हो गया । जब सलेमपुर गांव के लोगों को डिप्टी सीएम के ना आने की सूचना मिली तो वहां मौजूद लोग मायूस हो गए ।
कार्यक्रम के दौरान बिठूर विधायक अभीजीत सिंह सांगा, रघु नन्दन सिंह भदौरिया पूर्व विधायक,सुरेंद्र मैथानी विधायक,बीना आर्य पटेल जिलाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।