
बिन्दकी/फतेहपुर । कोरोना से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंछल गुट महिला इकाई बिन्दकी द्वारा एक बूस्टर डोस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 75 लोगों को वैक्सीन लगाई गई ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने फीता काटकर किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के बाद कोरोना होने की संभावना कम रह जाती है ।
बिन्दकी नगर के रामलीला मैदान के समीप राष्ट्रकवि पंडित सोहनलाल द्विवेदी पुस्तकालय एवं वाचनालय परिसर में आज शनिवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंछल गुट महिला इकाई द्वारा बूस्टर डोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने किया ।
इस मौके पर मौजूद चिकित्सकों द्वारा कुल 75 लोगों को वैक्सीन लगाई गई । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट महिला इकाई की नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर ने कहा कि लगातार हमारे व्यापार मंडल द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । जिससे हजारों की संख्या में अब तक वैक्सीन लगवाई जा चुकी है ।
उन्होंने कहा इसके अलावा लगातार समाजसेवी कार्य भी किए जा रहे हैं ।
इस मौके पर महिला व्यापार मंडल के महामंत्री किरण सोनी कोषाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव प्रांतीय संगठन मंत्री झांसी मंडल डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता के अलावा ममता देवी रेखा दीपाली देवी सीमा राकेश कुमार बजाज सुशील गुप्ता शांतिलाल तिवारी अंशु श्रीवास्तव रुबी श्रीवास्तव नीरज ओमर शशि सोनी रेखा ओमर तथा बल्लू सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।