
फतेहपुर । जनपद में पुलिस अधीक्षक के सत्य निर्देशन में साइबर क्राइम सेल टीम ने आनलाइन ठगी के शिकार हुए पीड़ितो के कुल 1 लाख 55 हजार 994 रूपये पीड़ितो के बैंक खाते में कराये वापस ।
आपको बता दें कि क्षेत्र में इन दिनों साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद है जो एटीएम,मोबाइल खाते व बैंक खाते से ऑनलाइन रुपए निकाल कर ठगी करने से भुक्तभोगी खाता धारक परेशान होते नजर आ रहे हैं । साइबर अपराध को रोकने व आमजमानस को इससे राहत दिलाने हेतु फतेहपुर साइबर साईबर क्राइम सेल टीम में आरक्षी प्रवीन सिंह,आरक्षी नीरज कुमार व आरक्षी शुभेन्दु रंजन के द्वारा साइबर अपराध के शिकार हुए कुल 07 पीड़ितो के खातों में कुल 1,55,994 रूपये अथक परिश्रम व प्रयास के बाद उनके खातों में वापस कराये ।
06 जून 2022 को आवेदिका पूनम पत्नी रमाकान्त निवासी कलक्टरगंज हरिहरगंज थाना कोतवाली फतेहपुर से आनलाइन ठगी करने वाले अपराधियो के द्वारा उनके मोबाइल में टीम वीवर इंस्टाल करवाकर उनके खाते की जानकारी करके एक लाख 45 हजार की धनराशि निकाल लेने से तत्काल पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के समक्ष एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत दिया था । साइबर क्राइम सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए खाते का स्टेटमेंट प्राप्त कर कार्यवाही करते हुए पेयू व बैलेन्सहीरो वॉलेट के अधिकारियों से पत्राचार करते हुये आनलाइन ठगी किए 60564 रूपये आवेदक उपरोक्त के बैंक खाते में वापस कराये ।
23 जून 2022 को आवेदक रि0 उ0नि0 सुरेन्द्र पाल सिंह यादव जनपद फतेहपुर द्वारा शिकायत की गई की किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा उनके खाते के एक लाख चौबीस हजार रूपये निकाल लेने की शिकायत दर्ज करायी थी । साइबर क्राइम सेल द्वारा तत्काल फोन पे व पेटीएम के नोडल अधिकारियो को पत्राचार कर आवेदक की 35000 रूपये की धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी ।
18 मई 2022 को आवेदक मो0 आसिफ सिद्दीकी नि0 अन्दौली थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर द्वारा शिकायत की गयी कि उनके बडौदा यू0पी0 बैंक खाते से 19730 रूपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिया गया । शिकायत पर साइबर क्राइम सेल द्वारा तत्काल बडौदा यू0पी0 बैंक के अधिकारियो को पत्राचार कर आवेदक की 19730 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी ।
12 जुलाई 2022 को आवेदिका लुबाबा शरीन निवासी छोटी बाजार थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर द्वारा शिकायत की गई कि किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा उनके पिता को कॉल करके आर0ओ0 वाटर बिल जमा करने के नाम पर उनके खाते से 54,000 रूपये निकाल लिये गये । साइबर क्राइम सेल द्वारा पेटीएम व खिलाडी अड्डा के नोडल अधिकारियो को पत्राचार कर आवेदक की 18000 रूपये की धनराशि आवेदिका के खाते में वापस करायी ।
23 अप्रैल 2022 को आवेदक सौरभ साहू पुत्र राजकरन साहू निवासी देवीगंज थाना कोतवाली फतेहपुर द्वारा शिकायत हुई कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कॉल करके उनके खाते के 14700 रूपये निकाल लिये । साइबर क्राइम सेल ने तत्काल फोन पे व यस बैंक,ओनियन पे के नोडल अधिकारियो को पत्राचार कर 14700/- रूपये की सम्पूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी ।
07 जुलाई 2022 को आवेदक का0 योगेन्द्र सिंह हाल पता यूपी 112 जनपद फतेहपुर द्वारा शिकायत की गई कि उनके खाते के दस हजार रूपये निकाल लिये गये । साइबर क्राइम सेल द्वारा शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पेयू के नोडल अधिकारियो को पत्राचार कर आवेदक की 5000/- रूपये की धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी ।
02 अप्रैल 2022 को आवेदक विजय शंकर पाठक निवासी सिविल लाइन थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर द्वारा शिकायत की गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कॉल करके उनके खाते के ग्यारह हजार रूपये निकाल लिये गये । साइबर क्राइम सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही कर पॉल पे व एन्टवर्क मनी के नोडल अधिकारियो को पत्राचार कर आवेदक की 3000/- रूपये की धनराशि खाते में वापस करायी गयी ।
सभी आवेदकों द्वारा कार्यालय साईबर क्राइम सेल में आकर पुलिस अधीक्षक एवं साईबर क्राइम सेल के कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कृत कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा कर आभार प्रकट किया ।