
फतेहपुर । विकास खंड भिटौरा के ग्राम पंचायत बसोहनी में नवनिर्मित सी सी रोड का ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने लोकार्पण किया । सीसी रोड की सौगात पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे ।
श्री तिवारी ने कहा क्षेत्र के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध है । गावो को कीचड़ मुक्त करके पक्की नाली लगातार बनाई जा रही है । गावो की सफाई से एक अच्छा संदेश जाता है । गावो को शहर की तरह साफ स्वच्छ बनाना प्रमुख उद्धेश्य है ।
ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी का ग्राम प्रधान रामबाबू, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश गांधी ने माला पहनाकर स्वागत किया ।प्रमुख रूप से शिवमिलन गुप्ता,सुरेश साहू,रामसेवक पासवान, कल्लू रैदास,उमेश द्विवेदी,दया शंकर,बच्चा शुक्ला,रानू दीक्षित आदि रहे ।