
फतेहपुर । कानपुर नगर के घाटमपुर में आयोजित इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल बकेवर के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता,विद्यालय के शिक्षकों का नाम रोशन किया ।
चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल बकेवर में छात्र-छात्राओं को जहां उच्चस्तरीय शिक्षा योग्य शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा दी जाती है । वहीं उनकी रुचि के अनुसार खेल कूद के श्रेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जाता है ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ऊषा दीक्षित का कहना है कि विद्यालय के छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ खेलकूद की विभिन्न विधाओं में दक्ष किया जाता है । इसी का परिणाम है कि चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया है । इसका श्रेय विद्यालय स्टाफ को जाता है । जिनका भरपूर सहयोग मिलता है और निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर छात्र छात्राओं को शिक्षा देने का काम करते हैं ।
शिक्षक शिक्षिकाओं का कहना है कि विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति प्रधानाचार्या ऊषा दीक्षित की की कड़ी मेहनत व दिशानिर्देशों का परिणाम है ।