
कानपुर । राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ द्वारा ललित कला अकादमी क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के गैलरी में आयोजित सृजनोत्सव कला प्रदर्शनी 2022 कार्यक्रम का आयोजन 25 से 29 तक आयोजित किया गया ।
इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के समस्त डायट के कला प्रवक्ताओं की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया ।
प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन दीपक कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया । प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सरकार संदीप सिंह का आगमन हुआ । शिक्षा मंत्री के द्वारा कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं प्रवक्ता कलाकारों का उत्साह वर्धन व सराहना की गई ।
प्रदर्शनी में कानपुर नगर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नरवल के कला प्रवक्ता संतोष कुमार सरोज के द्वारा तैल चित्र काशी का प्रदर्शन हुआ है जो कैनवास पर बनाई गई है ।
नरवल के डायट प्रवक्ताओं ने कला प्रवक्ता की प्रदर्शनी की बधाई दी ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ० सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ,विजय किरण आनंद महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं अजय कुमार सिंह संयुक्त शिक्षा निदेशक एससीईआरटी लखनऊ और डॉ० दीपा तिवारी सहायक निदेशक एससीईआरटी लखनऊ,वत्सला पवार शोध प्राध्यापक एससीईआरटी,सीता राम कश्यप अध्यक्ष ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश,गिरीश चंद उपाध्याय व क्षेत्रीय सचिव ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश, डॉ० देवेंद्र त्रिपाठी की गरिमामई उपस्थिति रही ।