
कानपुर । राज्य कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित पं0 दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना का शुभारंभ किया मुख्यमंत्री के द्वारा 21 जुलाई 2022 को किया गया है । जिसके पहले चरण में कार्यालयाध्यक्षों/आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों/ पेंशनर्स के हेल्थ कार्ड बनाए जाने हैं । कार्यालयाध्यक्षों/आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा इस संबंध में शिथिलता बरती जा रही है ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष प्रभात मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिला और जनपद के विभागों के आहरण वितरण अधिकारी/कार्यालयाध्यक्षों द्वारा हेल्थ कार्ड बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित करने की मांग जिलाधिकारी महोदय से की ।
परिषद की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि समस्त विभागों के अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर की एक बैठक कर कर्मचारियों के हेल्थ कार्ड बनवाने हेतु निर्देश जारी किए जाएंगे ।
प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से प्रभात मिश्रा,देवर्षि दुबे, उदय राज सिंह,मेवा लाल कनौजिया,राजकुमार दिवाकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।