
कानपुर । शातिर अपराधियों के खिलाफ आउटर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बिधनू पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को दबोच लिया । अभियुक्त के पास से चोरी के सात मोबाइल भी बरामद हुए हैं । बिधनू की चौकी न्यू आजाद नगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह 6.30 बजे गैलेक्सी होटल के पास से एक शातिर अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा ।
अभियुक्त की पहचान राजा पुत्र अब्दुल इस्तिखार निवासी मोहल्ला चिडीमार थाना बाबूपुरवा के रूप में हुई । अभियुक्त के पास से 7 अदद चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं ।
जिसके सम्बन्ध मे अभि0 ने पूछताछ करने पर बताया कि मै मोबाइल चोरी करता हूँ और बेचता हूँ । गिरफ्तार अभियुक्त को थाने पर लाकर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिहं थाना बिधनू,उ0नि0 पंकज सिंह प्रभारी सर्विलांश सेल,उ0नि0 मुकेश कुमार बाजपेई,हे0का0 रामवीर,हे0का0 राजकिशोर भदौरिया, का0 अरुण कुमार,का0 लवकुश मिश्रा (सर्विलांश सेल),का0 भुपेन्द्र (सर्विलांश सेल),का0 अरमदीप सिहं (सर्विलांश सेल) का0 शिवकुमार (सर्विलांश सेल) शामिल रहे ।