
कानपुर । आज सरसौल कस्बे में हरितालिका तीज बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है । मंगलवार सुबह महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शाम को भगवान शंकर,माता पार्वती और गणेश जी का पूजन-अर्चन करेंगी । सुख-समृद्धि व अखंड सौभाग्य के लिए माता पार्वती को मेहंदी,चूड़ी,पुष्प,शमी की पत्ती,चन्दन,चावल,शहद,जनेऊ, धतूरा,कमल गट्टा आदि अर्पित करेंगी ।
मान्यता है कि इस व्रत को रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है । हरतालिका तीज के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज व्रत रखा । भाद्रपद मास की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज के नाम से जाना जाता है ।
बता दें कि हरतालिका तीज का त्योहार महिलाओं के लिए बेहद खास होता है । ये व्रत भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यानी आज मंगलवार को मनाया जा रहा है । ब्रह्ममुहूर्त में उठ महिलाएं अपने व्रत की तैयारी में लग गई । तीज का ये पर्व महिलाओं को बहुत प्रिय होता है । इस दिन वह निर्जला रहकर पति की लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं ।
सरसौल कस्बा की रहने वाली सारिका सिंह ने बताया कि इस खास दिन भगवान शिव और पार्वती की आराधना की जाती है । इस बार यह व्रत शुभ और सौम्य योग में मनाया जा रहा है । इस पर्व पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूरे विधि विधान से पूजा की जाताी है । यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखती हैं । इस दौरान उसके खुशी सिंह भी मौजूद रहीं ।