
फतेहपुर । विकास खंड अमौली के चांदपुर गांव में ऐतिहासिक विराट बजरंग दंगल मे मंगलवार को जहां अंतरप्रांतीय पहलवानो ने अपना दांव पेंच दिखाया वहीं नेपाल से पधारे लकी थप्पा और विक्की पंजाब के मध्य की कुस्ती आकर्षण का केंद्र रही । कुश्ती मे जोर अजमाइश पर दर्शको ने तालियों से जोश फ़ूका।वहीं लकी थप्पा ने दो पहलवानों विक्की पंजाब,मोंटी मेरठ को पटखनी दी और अक्षय बनारस के साथ लकी थापा की बराबर मे कुस्ती छूटी । अंतिम कुस्ती रबी दतिया (म.प्र.) लाऔर रितेश बनारस के बीच हुई ।
आयोजन ग्राम प्रधान शिवशंकर तोमर की अध्यक्षता में हुआ ।इस मौके पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान,केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति,विधायक राजेंद्र पटेल,पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक,ब्लाक प्रमुख सुशीला सिंह,मुनिया देवी,धर्मेंद्र सिंह अरूणेन्द्र,बृजेश तोमर,गोरे सेंगर,अमित पांडेय पत्रकार विमलेश त्रिवेदी,शीलचंद्र आर्य,पवन पांडेय,प्रकाशवीर आर्य,मुन्ना चौहान आदि लोग मौजूद रहे ।