
– समस्याओ का समाधान तत्परता से अधिकारीगण करें – जिलाधिकारी ।
– लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्रों तक एक सप्ताह के अंदर लाभान्वित कराकर कराये अवगत ।
– 44 लापरवाह पूर्व सेक्रेट्री कमलेश कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये निर्देश ।
– जिलाधिकारी ने सैफपुर गाँव एवं न्याय पंचायत को लिया गोद, सभी योजनाओं की प्रत्येक माह होगी विशेष समीक्षा ।
चंदौली । जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में विकास खंड चहनिया के ग्राम पंचायत सैफपुर प्राथमिक विद्यालय के परिसर में जन चौपाल का आयोजन किया गया ।
जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों का अन्नप्राशन किया । प्राथमिक विद्यालय परिसर में जिलाधिकारी द्वारा पौधरोपण किया गया ।
जिलाधिकारी ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने तथा इस सुदूर क्षेत्र की समस्या के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जन चौपाल लगाई गई है । सभी विभागों द्वारा ग्रामीणों को कल्याणकारी योजना की जानकारी प्रदान की गई ।
उन्होंने आयुष्मान योजना, राशन कार्ड, पेंशन, सामुहिक विवाह, शौचालय, पीएम आवास सहित तमाम योजनाओं का सत्यापन किया ।
मनरेगा के अंतर्गत कराये गये कार्यों का ग्रामीणों से जानकारी ली। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गरीब महिलाओं को जोड़ने के लिए डीसी एन.आर.एल.एम को निर्देश दिये । प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के अंतर्गत कराए गए कार्यों की जानकारी के साथ नए पात्र लोगों का चयन करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय । स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालयों की जानकारी ली । साथ ही सामुदायिक शौचालय के उपयोग के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की ।
जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि न्याय पंचायत में 18 से 35 वर्ष के शिक्षित बेरोजगार युवकों को ट्रेनिंग कराकर रोजगार हेतु अवसर उपलब्ध कराया जाए ।
ग्राम सचिवालय अभी तक नहीं बनने पर सेक्रेट्री कमलेश कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने चहनियां विकास खण्ड के अंतर्गत 31 निर्माणा धीन पंचायत भवन को जेई.आर.ई.एस को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराये जाने के निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को अवगत कराया कि पीएम किसान के जिन लाभार्थियों ने अभी तक ई-केवाईसी नही कराया है वह अपना ई-केवाईसी जरूर करा लें । वही पीएम किसान ई-केवाईसी में कम प्रगति रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया ।
अधिशासी अभियंता नलकूप को खराब ट्यूबेल की शिकायत पर तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिये । हेल्थ वेलनेस सेंटर भवन जर्जर होने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा किये जाने पर तत्काल टेक्निकल टीम को जाँच कर कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
संभावित बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता हेतु प्राथमिक स्वास्थय केंद्र के प्रभारी को निर्देशित किया । उपजिलाधिकारी बाढ़ के राहत उपायों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे ।
चौपाल में समस्त अधिकारीगण,ब्लॉक प्रमुख श्री अरुण कुमार जायसवाल,अंबरीष सिंह भोला,ग्राम प्रधान श्रीमती प्रतिमा यादव एवं गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे ।