
फतेहपुर । आज उच्च प्राथमिक विद्यालय कोरसम में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया । जिसमे ग्राम सभा के प्रधान उर्मिला, एस एम सी अध्यक्ष,माता अभिभावक संघ,पिता अभिभावक के अलावा अन्य गांव के लोग एवं सभी अभिभावक शामिल हुए । जिसमे बच्चो कों प्रतिदिन समय से स्कूल भेजना,ड्रेस, जूता मोजा,बैग,कॉपी आदि खरीदने का अनुरोध किया गया । बच्चो की पढ़ाई के बारे अभिभावकों कों बताया गया एवं उनसे सलाह भी ली गयी ।
अभिभावकों की समस्याओ कों सुन कर समाधान भी किया गया । इस अवसर पर एम डी एम की चेक एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ0 सुनील कुमार तिवारी द्वारा अभिभावक/बच्चो कों प्रदान की गयी ।
डॉ0 सुनील कुमार तिवारी ने सभी कों प्रेरित करते हुये शिक्षा के महत्व कों बताया कहा कि हमें पढ़ाते समय सैधान्तिक के साथ-साथ पढ़ाने के प्रेटिकल पहलुओं कों अवश्य अपनाना है इससे बच्चो की जिज्ञासाये आसानी से शांत होती और बच्चो में पढ़ने की रूचि उत्पन्न होती है । पढ़ाने के सिद्धांत में मै करू,हम सब करें,तुम करो कों शामिल करना आवश्यक है । अंत में प्रधानाध्यापिका श्री मती रचना भदौरिया ने कहा की डॉ० सुनील कुमार तिवारी हम सबके प्रेरणा स्रोत है आपने गांव के समुदाय कों प्रेरित किया । आपकी मेहनत एवं प्रेरणा से समुदाय/के सहयोग से हमारे स्कूल स्मार्ट क्लास की स्थापना की गयी है । सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
आकांक्षा अवस्थी,कल्लू सिंह राकेश कुमार,राजनारायण शुक्ला, बजरंगी चौहान,कल्लू सिंह,श्यामू,छुन्नर सिंह,अनीता देवी, गुलशन,वंदना,अंजू,मीना,आशा,माया,आशीष,शिवकुमार आदि उपस्थित रहे ।