
बिन्दकी/फतेहपुर । मुखबिर की सटीक सूचना पर रात को बिंदकी कोतवाली पुलिस तथा एसओजी टीम ने मिलकर दो शातिर अपराधी को पकड़ा जिनके पास से 152 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी कीमत लगभग 15 लाख 20 हजार रुपए बरामद हुई । पुलिस ने दोनों शातिर अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया । इनमें एक अपराधी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं ।
बिंदकी कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । जिसके चलते अपराधियों में खौफ का माहौल है ।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात को मुखबिर की सटीक सूचना पर बिंदकी कोतवाली पुलिस तथा एसओजी टीम नगर के निकट मां ज्वाला देवी मंदिर तिराहा से महरहा चौराहे की तरफ जाने वाली बाईपास सड़क पर पहुंची जहां पर दो संदिग्ध अपराधी दिखाई पड़े । जिस को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 152 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई । जिसकी कीमत लगभग 15 लाख 20 हजार रुपए बताई जाती है । पुलिस ने दोनों अपराधियों से नाम पता पूछा तो एक अपराधी ने अपना नाम मोहम्मद शाहनूर खान पुत्र शरीफ उल हसन निवासी हजरतपुर ठठराही नई बस्ती कस्बा बिंदकी थाना बिंदकी बताया ।
जबकि पकड़े गए दूसरे अपराधी ने अपना नाम महावीर पुत्र घसीटे निवासी महमूदपुर थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर बताया ।
बुधवार की सुबह दोनों अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई न्यायालय में पेश किया गया । इस बड़ी सफलता में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक SHO Bindki रवीन्द्र श्रीवास्तव,वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ,हेड कांस्टेबल विवेक सिंह,हेड कांस्टेबल राजेंद्र सोनकर, कांस्टेबल आशीष,कांस्टेबल पवन,सिपाही अखिलेश यादव, सिपाही जितेंद्र,सिपाही पंकज,महिला सिपाही उन्नति ,महिला सिपाही प्रज्ञा ओझा,सिपाही उबैदुल्लाह के अलावा एसओजी टीम प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार मिश्र,उपनिरीक्षक अनुरोध कुमार द्विवेदी,सिपाही पंकज,सिपाही अतुल त्रिपाठी,सिपाही अजय पटेल ,सिपाही इंद्रजीत ,सिपाही शैलेंद्र तथा सिपाही फूलचंद सहित भारी पुलिस बल रहा ।
इनसेट……
एक अपराधी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज
15 लाख रुपए से अधिक की कीमत के बरामद अवैध स्मैक के साथ पकड़े गए दो आरोपी शाह नूर खान तथा महावीर में एक अपराधी शहनूर खान पर कोतवाली बिंदकी में एनडीपीएस एक्ट जुआ अधिनियम आयुध अधिनियम के अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं ।
कोतवाली बिंदकी पुलिस काफी दिनों से शातिर बदमाशों की तलाश कर रही थी । मुखबिर की सूचना पर जानकारी हुई तो शातिर अपराधी शाहनूर खान तथा उसके साथी महावीर को पुलिस ने गिरफ्तार दिया ।