
बिन्दकी-फतेहपुर : कोरोना की महामारी तेजी से बढ़ती जा रही है लेकिन कुछ लोगों में इसका असर नहीं दिखाई पड़ रहा है । लोग घरों से बाहर निकलकर भीड़ वाले स्थानों पर खरीदारी करते नजर आते हैं वही दुकानें भी खुली दिखाई देती है । जिसके चलते कोरोना जैसा संक्रमण और भी बढ़ने का खतरा पैदा हो जाता है । लोगों को बार-बार हिदायत दी जाती है कि घरों से बाहर ना निकले बाहर निकले तो सामाजिक दूरी का पालन करें मास्क के जरूर लगाएं । लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग बिना मास्क के भी नजर आते हैं ।
आज सोमवार को एक बार फिर नगर के फाटक बाजार ,किराना गली,मेन बाजार बजाजा गली आदि कई स्थानों पर सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई । यह भीड़ दोपहर तक नजर आई भीड़ इस कदर थी की लोगों का निकलना मुश्किल दिखाई पड़ रहा था । दुकानें भी खुली नजर आ रही थी खरीदारी करने वाले महिलाएं पुरुष दोनों भारी संख्या में दिखाई पड़ रहे थे । जबकि बढ़ रही कोरोना महामारी को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा बार-बार हिदायत दी जा रही है कि बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए घरों से बाहर ना निकले लॉकडाउन भी चल रहा है ।
लेकिन कुछ लोग हैं कि जीवन को खतरे में डालकर घरों से बाहर निकलते हैं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में खरीदारी करते नजर आते हैं । ऐसी स्थित में कोरोना जैसी महामारी को बढ़ने का और खतरा पैदा हो रहा है ।
इस मामले में नगर पालिका परिषद के सफाई स्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बार-बार लोगों को हिदायत दी जा रही है कि लॉकडाउन चल रहा है ।
कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घरों से बाहर न निकलें अधिकांश घरों में ही रहे बाहर निकले तो भीड़भाड़ वाले स्थान पर ना जाएं सामाजिक दूरी का पालन करें 2 गज दूरी मास्क के जरूरी का पालन करें आवश्यक काम हो जाने के बाद तुरंत घर वापस आने लेकिन कुछ लोग हैं कि मारने का नाम नहीं लेते ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी और जुर्माना भी किया जाएगा ।