
फतेहपुर : डॉ० सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा गढ़ीवा मोहल्ले के रहने वाले बहादुर (मजदूर),राजू (मजदूर) और सुनील जो जूते सिलने का कार्य करते थे ।
पिछले वर्ष कोरोनाकाल में मृत्यु हो गई थी । जिसकी जानकारी मिलने पर उनकी सहायता की गई थी पर इस समय फिर से इन परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ।
जिसकी जानकारी जब आचार्य रामनारायण के द्वारा दी गई तो डॉ० अनुराग द्वारा इन सभी को राशन सामग्री (आटा ,दाल ,चावल ,हल्दी, धनिया,नमक,मिर्च,बिस्कुट, सब्जियां) तथा साथ ही उनके 5 बच्चों के लिए नए जूते,मोजे एवं मास्क और कोरोना के विरुद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम भी प्रदान की गई ।
इस अवसर पर आचार्य रामनारायण, जीतू जोशी व प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।