
फतेहपुर : जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने बताया कि 26 जनवरी 2021 द्वारा आदेशित किया गया था कि जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण/कार्यालयाध्यक्ष शासकीय कार्य हेतु मुख्यालय से बाहर जाने अथवा किसी भी प्रकार के अवकाश में मुख्यालय से बाहर जाने की अनुमति मेरे (जिलाधिकारी) द्वारा प्राप्त करने के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ेंगे । किंतु संज्ञान में आया है कि अधिकांश अधिकारीगण बिना अनुमति के राजपत्रित अवकाश अथवा अन्य कार्य दिवसों में मुख्यालय छोड़कर बाहर चले जाते हैं तथा अपना मोबाइल भी बंद कर देते हैं । जो सर्वथा अनुचित है । जिला स्तरीय अधिकारीगण/कार्यालयाध्यक्ष समय से कार्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं और कार्यालय समाप्ति के समय से पूर्व ही अपनी सुविधानुसार कार्यालय छोड़ कर चले जाते हैं । जिससे शासकीय कार्य में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तथा आदेशों की अवहेलना की श्रेणी में आता है । उपरोक्त स्थित के दृष्टिगत शासकीय कार्य हेतु व प्रशासनिक संवेदनशीलता को बनाए रखने हेतु पुनः सूचित किया जाता है कि जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण/कार्यालयाध्यक्ष शासकीय कार्य हेतु मुख्यालय से बाहर जाने अथवा किसी भी प्रकार के अवकाश में मुख्यालय से बाहर जाने की अनुमति मेरे (जिलाधिकारी) से प्राप्त करने के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ेंगे ।
लिखित अनुमति अथवा अपरिहार्य स्थिति में मुझे(जिलाधिकारी) को दूरभाष पर अवगत कराते हुए अनुमति के उपरांत ही मुख्यालय से बाहर जाएंगे तथा किसी भी परिस्थिति में अपना मोबाइल बंद नहीं करेंगे ।
यदि कोई भी अधिकारी बिना मेरी (जिलाधिकारी) अनुमति के मुख्यालय से बाहर जाता है तो उसके विरुद्ध प्रतिकूल दृष्टिकोण अपनाते हुए सनियम विधिक/ विभागीय कार्यवाही की जाएगी । जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होंगे ।