
फतेहपुर । सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण व ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति जी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई ।
उन्होंने पिछली बैठक में किये गए कार्यो में यथा-महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजागर गारंटी योजना,दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/शहरी,जल जीवन मिशन,दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना,सौभाग्य योजना,राजस्व अभिलेखों का कंप्यूटरी करण,जननी सुरक्षा योजना,जननी शिशु सुरक्षा योजना,राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम,राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम,स्वास्थ्य ,नियमित टीकाकरण,सर्व शिक्षा अभियान,मध्यन्ह भोजन, उज्ज्वला योजना,राष्ट्रीय राज्यमार्ग,राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना,कौशल विकास मिशन,ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,पेंशन,खनन आदि की बिंदुवार समीक्षा की गयी ।
उन्होंने कहा कि दिशा की बैठक 03 माह के उपरांत सम्पन्न हो रही है,के उपरांत जो भी जनप्रतिनिधियो/समिति के सदस्यों द्वारा सुझाव दिए जाते है उन्हें आठ दिन के अन्दर समस्याओं का निदान होने के निर्देश दिए और गलत कार्य करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जाए । जॉब कार्ड का सत्यापन कराया जाये,गलत पाए जाने पर सम्बन्धित को दंडित किया जाये ।
कच्चा/पक्का कार्य सभी ग्राम पंचायतों को मिलना चाहिए । गंगा,यमुना नदियों नदी के बाढ़ प्रभावित ग्रामो को मनरेगा के तहत स्थायी बाढ़ केन्द्र बनाये जाए जो बाढ़ के समय हमेशा काम आएंगे । इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए और वर्ष- 2011 की जनगणना के अनुसार नदियों के किनारे लोगो को पात्रता के आधार पर ज्यादा से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित किया जाये ।
अमृत सरोवर योजना के तहत 282 के सापेक्ष 108 तालाब बनाये गए है अवशेष बनाने के निर्देश दिए । दीनदयाल अन्त्योदय योजना के अंतर्गत समूहों और सक्रिय किया जाये, जनपद में कही भी कैम्प लगाये जाते है तो समूहों द्वारा बनायी गयी वस्तुओं/उत्पादों का प्रदर्शन कराया जाय ताकि महिलाये बचत कर आत्मनिर्भर व सशक्त बन सके ।
दैवीय आपदा के अंतर्गत मकान क्षतिग्रस्त हुए है तो जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही कर लाभ दिया जाए ।
उन्होंने निर्देश दिए कि बनायी सड़को व आवासों की सूची जनप्रतिनिधियो को उपलब्ध करायी जाये । निर्माणाधीन परियोजनाये जो पूर्ण हो गयी है का लोकार्पण जनप्रतिनिधियो से कराया जाए और अमृत योजना के तहत बनाये गए पार्को में जनप्रतिनिधियो के शिलापट्ट लगवाने के निर्देश ईओ को दिए । जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने का कार्य सड़क तोड़कर किया जा रहा है । जिन्हें तत्काल सड़क के मरम्मतीकरण का कार्य कराए और 11 सितंबर 2022 को जल जीवन मिशन के अधिकारी व ठेकेदारों की बैठक जनप्रतिनिधियो की उपस्थित में लोक निर्माण विभाग में आयोजित करायी जाय ।
नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ सफाई और बेहतर कराये । उन्होंने कहा कि अधिशाषी अभियंता आर0ई0एस0 द्वारा बनायी गयी सड़को को अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को हैंडओवर करा दे और सड़के व नाला,इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है ।समयावधि के अंतर्गत पूर्ण कराये और नाला ऊपर से ढक दिए जाएं ।
जनपद फतेहपुर में उपभोक्ता और कृषको के नए फीडर बनाये जाने है उनको चिन्हित करते हुए मा0 जनप्रतिनिधियो को सूची उपलब्ध कराए । आबादी वाले इलाके में वोल्टेज के तार सुरक्षा के दृष्टिगत प्लास्टिक पाइप से कवर कराये । नागरिको को बेहतर जन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने पर शिथिलता/लापरवाही क्षम्य नही होगी । जिला अस्पताल में पिछले तीन वर्ष में खरीदे गए सामानों का विवरण उपलब्ध कराए । प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत कैम्प लगाकर जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित कर गोल्डेन कार्ड बनवाये जाए । गोल्डेन कार्ड से अधिक से अधिक लोगो को उपचारित कराया जाए क्लेम भी दिलाया जाए ।
जनपद में तैनात चिकित्सक अपनी ड्यूटी जिन केन्द्रों पर लगायी गयी है पूरी ईमानदारी के साथ निभाये । पोस्टमार्टम हॉउस में बाहर बैठने की व्यवस्था करायी जाए और प्रातः 10 से 05 बजे तक संचालन किया जाए ।
उन्होंने जहानाबाद विधानसभा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय बनाये जाने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश बीएसए को दिए । जिन पात्र नागरिको को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अभी तक गैस कनेक्शन नही दिया गया है, को दिया जाए । पात्र गृहस्थी,अन्त्योदय राशनकार्ड में छूटे पात्र लाभार्थियों को समायोजित किया जाए ।
बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि देश मे नीति आयोग के तहत 113 पिछड़े जनपदों में फतेहपुर 05वें पायदान में पहुच गया है।यह जनपद को पिछड़ेपन से दूर करने के लिए हम सबको अपने दायित्यों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से तन्मयता के साथ करना है । बैठक में प्राप्त शिकायतों/सुझाओ का निस्तारण ससमय प्राथमिकता से निस्तारण कर आख्या से अवगत कराये तभी इस बैठक की साथर्कता सिद्ध होगी ।
जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने कहा कि बैठक में प्राप्त शिकायतों की आख्या प्रतिनिधियों द्वारा दी गयी है उनको भी प्रतिलिपि कर अवगत कराये । जन समस्याओं को तत्यपर्यता के साथ हल कराये,जनप्रतिनिधियो द्वारा दिए गए सुझाओ का अक्षरशः पालन कराया जाये और अध्यक्ष,जनप्रतिनिधियो एवं सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष,श्री अभय प्रताप सिंह,विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान,विधायक बिन्दकी श्री जय कुमार सिंह जैकी,विधायक अयाह शाह श्री विकास गुप्ता,विधायक जहानाबाद श्री राजेन्द्र सिंह पटेल,एमएलसी श्री अवनीश सिंह चौहान,विधायक हुसेनगंज श्रीमती ऊषा मौर्या, विधायक सदर श्री चंद्रप्रकाश सिंह लोधी,जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति,मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश,अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक,डीसीएम रेलवे,निजी सचिव(मंत्री) भारत सरकार,सीएमओ,पीडी डीआरडीए सहित समिति के नामित सदस्य व जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे ।