
फतेहपुर । सचिव (पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के दिशा निर्देशन में मध्यस्थता (आरबीट्रेशन) के निष्पादन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत 17 सितम्बर 2022 दिन शनिवार को समय आपरान्ह 02.00 बजे जनपद न्यायालय फतेहपुर में आयोजन किया जा रहा है ।
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी विशेष लोक अदालत की व्यापक सफलता एवं अधिकाधिक संख्या मध्यस्थता (आरबीट्रेशन) के निष्पादन वादों के निस्तारण के लिए की गयी तैयारियो का निरीक्षण किया गया ।
समस्त सम्मानित अधिवक्तागण,फाइनेन्स कम्पनी एवं बकायादारों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिनांक 17 सितम्बर 2022 को सम्बन्धित न्यायालय में आकर अपने मध्यस्थता (आरबीट्रेशन) के निष्पादन वाद को निस्तारण कराकर विशेष लोक अदालत का लाभ उठाये,साथ ही सभी पराविधिक स्वयं सेवक एवं पैनल अधिवक्ताओं कोे मध्यस्थता (आरबीट्रेशन) के निष्पादन वाद को निस्तारण किये जाने हेतु आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु निर्देश दिया गया ।