
लखनऊ । नगर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति बप्पा के आगमन पर हजरतगंज, अमीना बाद,कैसरबाग,कृष्णा नगर,अर्जुनगंज,गोमती नगर में विशाल खण्ड,विभूति खण्ड,पत्रकार पुरम,राजाजीपुरम,गोमती नगर विस्तार के पार्थ अद्मांत कैंपस में ठोल नगाड़ों एवं नाच गांनो के साथ गणपति बप्पा मोरया के नारों से पूरा शहर गूंज रहा था ।
नगर के सभी पंण्डालो पर भगवान श्री गणेश जी रंग बिरंगी मूर्तियां मालाओं एवं रंग बिरंगी बिजली की रोशनी से जगमगा रहीं थीं । पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के कारण पंडाल नहीं सज पाये थे । इस बार गणेश उत्सव में लोगों में बहुत उत्साह दिखाई दे रहा है ।
इसी क्रम में गोमती नगर विस्तार में पार्थ अद्मांत कैंपस में सभी निवासियों द्वारा सार्वजनिक रूप से अशलेशा ए के कामन हाल में पूजा अर्चना एवं मंत्रोच्चारण व आरती के साथ भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई । यहां के निवासियों ने आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर पूजन के समय भगवान श्री गणेश जी के समक्ष गिरीश खरे,वी एस अय्यर,अजय कुमार श्रीवास्तव, अरूण कुमार राय,कैप्टन वी के सिंह,हरी राम लाल,ओ पी राय,पंकज त्रिपाठी,सुमन कांत कसुमवाल,अभिषेक राय डॉ0 अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं संदीप राय आदि सभी लोग भगवान श्री गणेश जी की स्तुति के समय उपस्थित रहे ।