
फतेहपुर । विकास खंड देवमई के खेलकूद मैदान में प्रांतीय रक्षक दल द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । खेलकूद का शुभारंभ पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल व भाजपा जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ वर्मा ने हरी झंडी दिखा कर किया । बालक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में नौशाद प्रथम,अभय द्वितीय व बालिका वर्ग में आरती पहले,कनक अवस्थी दूसरे स्थान पर रही ।
200 मीटर बालक वर्ग दौड में शान मोहम्मद पहले,सूरज शर्मा दूसरे पर रहे । 200 मीटर बालिकाओं में दिव्या पहले, शालू ने दूसरा स्थान हासिल किया । गोल फ़ेंक व डिसकस प्रतियोगिता अरमान ने जीती । बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ में धीर सिंह व बालिका वर्ग में नेहा यादव ने सफलता हासिल की । सेमीफाइनल कब्बडी में पधारा को हराकर प्रसादपुर जीता,डारी खुर्द को हराकर देवमई ने जीता । कब्बडी फ़ाइनल में प्रसादपुर को हराकर देवमई विजयी रहा । बॉलीवाल में देवमई टीम को हराकर बकेवर विजयी रहा ।
कुश्ती प्रतियोगिता में सतीश को हराकर रिशू शुक्ला देवमई में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
कार्यक्रम के आयोजक जिला युवा कल्याण संजय सिंह द्वारा पुरस्कार व प्रमाणपत्र वितरित किया गया । रामकरन,इंद्र पाल उमराव,पूजा सिंह,मुन्नालाल, वीरेंद्र तिवारी व ग्राम प्रधान गुरु पासवान,मंडल मंत्री मनीष गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।