
– विद्युत विभाग की सामने आई लापरवाही,घरों की छतों से गुजर रही है हाई टेंशन लाइन
फतेहपुर । कस्बा बकेवर में दलित बस्ती में मकानों के ऊपर से 11हज़ार वोल्ट की विद्युत लाइन निकली है । जिसको हटाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार विभाग से गुहार लगायी है । लेकिन विभाग ने हर बार अनसुनी कर दिया । उसका नतीज़ा ये हुआ कि बन्दर के दौड़ाने पर राजकुमार रैदास के बेटा रजत विद्युत लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसा कर गम्भीर रूप से घायल हो गया । कक्षा 9 का छात्र रजत चपेट में आकर तार से झूलने लगा,तभी पड़ोसी लाठी- डंडे से पीटकर छुडा पाते तब तक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया । कस्बे के ही एक निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए तत्काल उसे ले जाया गया ।
जहां गंभीर हालत देखते हुए परिजन उसे कानपुर ले गए है ।