
फतेहपुर । तीन दिन पूर्व बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर में हुई लूट व छेड़खानी की एफ आई आर भुक्तभोगी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर लिया है ।
दर्ज एफआईआर के मुताबिक दिलावलपुर निवासी मुस्तकीम पुत्र महबूब अली अपनी पत्नी जहीदा बानो के साथ अपने गांव हिम्मतपुर से होकर जा रहा था । हिम्मतपुर में जैसे पहुंचा हिम्मतपुर गांव के ही शिवाकांत पुत्र राम प्रसाद,अरुण उर्फ परिहार पुत्र शिवनंदन व रमाकांत पुत्र शिवनंदन ने बीच खड़ंजे में बाइक खड़ी कर ई-रिक्शा रोक लिया और मुस्तकीम की पत्नी को रिक्शे से उसे खींच कर छेड़खानी व अश्लीलता हरकत करते हुए मारपीट करने लगे ।
मुस्तकीम ने जब विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे । इसी दौरान जीना बानो की तोड़ियां उतार लिया और बैग छीन लिया । बैग में गले का माला,झुमकी व 25, 480 नगद थे । मारपीट की खबर पाकर मुस्तकीम का भाई मुस्लिम मौके पर आया तो उसके साथ मारपीट कर चोटहिल कर दिया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है । तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है । जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
इंसेट—-
दो आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट
फतेहपुर । कस्बा बकेवर की एक नाबालिग किशोरी के साथ कस्बे के ही दो युवकों ने छेड़छाड़ करते हुए पटक पटक मारा पीटा । मामले की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर कार्यवाही कर रही है ।
पुलिस को दी गई तहरीर में किशोरी के पिता छोटे लाल निवासी बुजुर्ग ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 26 अगस्त को गंगा स्नान करने प्रयागराज गया था । 28 अगस्त को जब वापस आया तो उसकी बेटी ने बताया कि गांव के ही छोटी दुबे ने उसको बीती शाम घर से खीच कर छेड़खानी करने लगे जब उसके बेटे ने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट किया । छेड़खानी करते समय छोटी दुबे कह रहा था कि तेरी जवानी मेरी है इस पर मेरा अधिकार है । छोटी दुबे के साथ उसका भाई बड़कू भी था ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ मारपीट व हरिजन एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।