
कानपुर । शिक्षक दिवस एवं बुढ़वा मंगल पर्व के अवसर पर जीनियस प्रेस एसोसिएशन उ0 प्र0 के समस्त पदाधिकारी गणों गिरीश कुमार खरे प्रदेश अध्यक्ष, डा0 के एम त्रिपाठी प्रदेश प्रभारी,कुलदीप सक्सेना प्रदेश महामंत्री,अतुल गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अनुपम कुमार शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष,सुरेश चौरसिया,कीर्ति कुमार शुक्ल व प्रदेश सचिव रविन्द्र त्रिपाठी,पी एन शर्मा मण्डल अध्यक्ष लखनऊ, आशीष मिश्रा प्रदेश संगठन मंत्री, पदम चन्द्र गुप्ता विधि सलाहकार ने सभी देशवासियों तथा शिक्षक – शिक्षिकाओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री खरे ने कहा कि प्रति वर्ष भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ0 राधाकृष्णन के जन्म दिन के अवसर पर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है । यह दिवस प्रतिवर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है । उन्होंने 40 वर्षों तक शिक्षण कार्य किया था । वह महान शिक्षक तो थे ही साथ में शिक्षक व छात्रों के उत्तम समन्वयक भी थे । उन्होंने अपने जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा व्यक्त की थी । जिसका उद्देश्य शिक्षकों को सम्मान दिलाना था ।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डॉ0 राधाकृष्णन शिक्षा और शिक्षक जगत के मसीहा थे उनका विचार था कि यदि देश का प्रत्येक शिक्षक अपने धर्म का पालन करें तो देश अशिक्षा और अज्ञानता से मुक्त हो जाएगा ।
पूर्व राष्ट्रपति का कहना था कि आदर्श शिक्षक अपने शिष्यों के हृदय में अच्छे संस्कारों और ज्ञान का सृजन करता है वही कुप्रवृत्तियों का नाश करता है ।
श्री खरे ने 6 सितंबर को पड़ने वाले बुढ़वा मंगल पर्व पर सभी देशवासियों व कानपुर नगर के वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए नागरिकों से अपील की है कि वह अपने अपने घरों पर हनुमान चालीसा व सुंदर काण्ड का पाठ कर प्रसाद वितरण करें ।