
फतेहपुर । राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए देवमई विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर की प्रधानाध्यापिका को चयनित किया गया है ।
यह पुरस्कार कल शिक्षक दिवस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिक्षिका गीता यादव को प्रदान किया जाएगा । गीता यादव को पूर्व में भी कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है । केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा भी सम्मानित किया गया था । बेसिक शिक्षा जगत की उन शिक्षिकाओं में गीता वह शिक्षिका है जो किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं ।
राज्य शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिए पूरे प्रदेश से 75 शिक्षकों का चयन किया गया है । इन्हीं चयनित 75 शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर की प्रधानाध्यापिका गीता यादव का भी नाम शामिल हैं ।
यह पुरुस्कार बेसिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर शिक्षक दिवस के अवसर पर कल 05 सितम्बर को एक सम्मान समारोह आयोजित कर जनप्रतिनिधियों को बुलाकर चयनित शिक्षकों को सम्मान दिलाएंगे ।
चयनित शिक्षकों को दो हजार नकद, एक शाल, मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।