
फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर नहर पुल की रेलिंग में एक अनियंत्रित बाइक टकराने से चालक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
जानकारी के मुताबिक बकेवर कस्बा निवासी लल्लू रैदास 30 वर्ष पुत्र मुक्ता रैदास किसी काम से चौडगरा जा रहा था ।तभी शाहजहांपुर गांव के समीप नहरपुल पर तेज रफ़्तार बाईक अनियंत्रित होकर बाइक रेलिंग से जा टकरा गई जिससे उसकी घटनास्थल में मौत हो गई । लल्लू अपने पांच भाईयो में सबसे बड़ा था । मां खुसियारी व बहन गुड्डन का रो-रोकर बुरा हाल है । मृतक के परिजनों का कहना है कि लल्लू पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त रहता था वो घर से बिना बताये ही निकला था ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार होने से बाईक अनियंत्रित हो कर पुल की रैलिंग से टकराने से गिरकर युवक की मौत हुई है । पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।