
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रयागराज नेशनल हाइवे में सुबह करीब 9 बजे एक बाइक सवार दंपत्ति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । जिसमें पत्नी की मौके पर मौत हो गई और पति गंभीर रुप से घायल हो गया । जिसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है । जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया ।
सूचना मिलते ही महाराजपुर पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामले की जांच शुरु की। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दंपति को एक अज्ञात वाहन की ठोकर मार दी । जिससे पति-पत्नी की मौत हो गई । पत्नी 22 वर्षीया पिंकी देवी ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया व पति 34 वर्षीय राहुल यादव को अस्पताल ले जाते वक़्त रास्ते में उनकी मौत हो गई ।
महाराजपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सोमवार सुबह 9 बजे कानपुर की तरफ मोटर साइकिल से जा रहे राहुल कुमार यादव पुत्र रमेश चन्द्र यादव उम्र 34 वर्षीय व पिंकी देवी पत्नी राहुल कुमार यादव 22 वर्षीय निवासी तिवारीपुर जाजमऊ कानपुर नगर को ब्रह्मदेव मन्दिर के सामने फतेहपुर से कनपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे पिंकी की मौके पर ही मौत हो गई तथा राहुल को इलाज के सरसौल स्थित सीएचसी ले जाया गया । जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने परिवारी जनों को घटना की सूचना देकर । दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।
सतीश सिंह राठौर एसएचओ का कहना है कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी । अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है ।