
कानपुर । स्व. एस पी सिंह पूर्व जिला पूर्ति अधिकारी बर्रा निवासी जो पूर्ण रूपेण स्वास्थ्य थे अचानक कल सांय हृदयाघात के कारण निधन हो जाने पर आज उनका दाह संस्कार के उपरान्त सेवानिवृत कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर ने शोक सभा में स्व एस पी सिंह की आत्मा की शांन्ति एवं दुःखी परिवार को इस दु ख को सहन करने के लिए धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना किया गया ।
शोक सभा में आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट,अशोक कुमार मिश्रा शेष नारायण दीक्षित उत्तम कुमार बाजपेई,कृपा शंकर मिश्रा,बी एल गुलाबिया,बेनी सिंह सचान,राजेश खन्ना,मेढ ई सिंह,ओ पी नागर,राम जीतशाही,एन बी सिंह राजेन्द्र व्दिवेदी ,जगदीश मिश्रा गुरु तेग बहादुर श्रीवास्तव आदि थे ।