
फतेहपुर । बिन्दकी मिलर्स एवं गला व्यापार समिति के पदाधिकारी एम व्यापारी उप जिलाधिकारी से मिलकर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया और आरोप लगाया कि मंडी सचिव वा मंडी के इंस्पेक्टर द्वारा उद्यमियों को परेशान किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि यही हाल रहा तो जल्द ही व्यापारी लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत करेंगे ।
आज सोमवार को लघु उद्योग भारती के जिला संयोजक सत्येंद्र सिंह के साथ मिलर्स एवं गल्ला व्यापार समिति के अध्यक्ष आनंद गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा से उनके कार्यालय में मिले और शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि मंडी सचिव व मंडी के इंस्पेक्टर द्वारा सारे उद्यमियों को परेशान किया जाता है ।
यह भी आरोप लगाया गया कि स्टाफ चढ़ाने के नाम पर पैसे की मांग की जाती है । गेट पास के लिए पैसा मांगा जाता है । यही नहीं लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए पैसे की मांग की जाती है ।
व्यापारियों ने शिकायत किया कि मंडी के अंदर कोई सुविधाएं नहीं है ना पीने की पानी की व्यवस्था है ना शौचालय की व्यवस्था है केवल व्यापारियों को परेशान किया जाता है ।
इस मामले में व्यापारियों ने कहा कि यदि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समस्या का हल नहीं किया जाता है तो वह लोग लखनऊ जाएंगे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पूरी समस्या से अवगत कराएंगे ।
इस मौके पर मिलर्स एवं गला व्यापार समिति के उपाध्यक्ष भूपेंद्र उमराव,जय कुमार साहू,गोलन गुप्ता,शिवम गुप्ता के अलावा सतीश गुप्ता श्रवण गुप्ता ज्ञानेंद्र उर्फ पप्पू गुप्ता उदय साहू सतीश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।