
रूस सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी गजप्रोम ने बताया है कि जर्मनी को जाने वाली गैस पाइपलाइन आज भी नहीं खुलेगी ।
गैस कंपनी ने नॉर्ड स्ट्रीम 1 पाइपलाइन में एक टरबाइन में तेल रिसाव का हवाला दिया है । इसका मतलब है कि ये गैस पाइपलाइन को शुरू करने की तारीख के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है । मेंटेनेंस का काम बताते हुए गजप्रोम ने पिछले दिन दिनों से पाइपलाइन बंद कर रखी है ।
रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से ऊर्जा की कीमतों में तेजी आई है और आने वाले दिनों में ये और बढ़ सकती हैं । दुनिया में रूस में सबसे अधिक प्राकृतिक गैस भंडार है और वो दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक है । यूरोप में 40 फ़ीसदी गैस रूस से ही आयात की जाती रही है ।
यूरोप, रूस से आने वाली गैस पर अपनी निर्भरता को कम करने की कोशिश कर रहा है लेकिन इसके लिए काफी समय लगेगा । यूरोपीय यूनियन के प्रेसिडेंट चार्ल्स मिशेन ने रूस के इस कदम की निंदा की है ।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि रूस गैस को हथियार के तरह इस्तेमाल कर रहा है लेकिन यूरोपियन यूनियन का संकल्प नहीं बदलेगा । हम रूस पर अपनी निर्भरता को कम करने की दिशा में और तेजी लाएंगे । हमारा कर्तव्य अपने नागरिकों की रक्षा करना और यूक्रेन की स्वतंत्रता का समर्थन करना है ।
हालांकि रूस ने पश्चिमी प्रतिबंधों को बदलने लेने के लिए गैस को आर्थिक हथियार की तरह इस्तेमाल करने के आरोपों से इनकार किया है ।