
फतेहपुर : ले0 कर्नल सलिल टण्डन(अ0प्रा0)जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, फतेहपुर ने बताया कि जनपद फतेहपुर के पूर्व सैनिक जैसा आप सभी अवगत है कि वर्तमान में कोविड-19 गंभीर महामारी से पूरा भारत जीवन और मौत से जूझ रहा है,ऐसी स्थिति में यदि जिला प्रशासन को पूर्व सैनिकों के सहयोग की आवश्यकता प्रतीत होती है,तो जनपद फतेहपुर के उन पूर्व सैनिको से अपील की जाती है । जिनको ऑक्सीजन प्लांट के बारे में अनुभव हो और वह किसी भी कोर/रेजी0 में नौकरी किया हो एवं आर्मी मेडिकल कोर के पूर्व सैनिक जिन्होंने किसी भी पद में कार्य किया हो ।
वह मानवीय दृष्टिकोण से अपने को आगे लाकर अपने बायो डाटा सहित अपना नाम जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, फतेहपुर में अंकित करा दें, ताकि शासन/प्रशासन को आवश्यकता पड़ने पर सूची उपलब्ध करायी जा सके ।