
फतेहपुर : भले ही अभी जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख पदों के लिए होने वाले चुनाव की तिथियां निर्धारित ना हों लेकिन संभावित दावेदार सीट पर कब्जा जमाने के लिए जोड़-गणित में लग गए हैं ।जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तो संभावित एक दावेदार ने यह मानकर सदस्यों के सामने ऑफर दे दिया है कि हो ना हो वह निर्विरोध ही चुन लिए जाएं ।
इसके लिए बेस मनी ₹15 लाख की फिक्स कर दी गई है । वह भी नॉट रिफंडेबल ।
अगर कोई दावेदार सामने आता है और दाम बढते हैं तो वह भी बोली में शामिल होंगे । इसी बीच भाजपा के ही एक अन्य सदस्य ने भी अपने तार संघ व संगठन के शीर्ष लोगों से जोड़ने शुरू कर दिए हैं ।
एक निर्दल अपने समर्थन में भाजपा के कद्दावरों की चौखट पर दस्तक दे रहा है ।
खबर यह भी है कि सपा मुखिया से भी मिलने का रास्ता उसने खोज निकाला है । परिणाम कुछ भी आए लेकिन चुनावी जीत की जिस तरह से गणित,घेराबंदी दावेदारों ने शुरू की है ।
उससे मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है ।
अब देखना यह है कि सदस्यों की लगने वाली है बोली कहां तक पहुंचती है ?
फिलहाल ज्यादातर सदस्य भी विपक्ष में मजबूत प्रत्याशी की राह देख रहे हैं । जिससे उन्हें भी मोल अच्छा मिल सके।गणित कुछ भी लगाई जा रही हो लेकिन जिस तरह से जिले में तीसरे फ्रंट ने मजबूत घेराबंदी शुरू की है । उससे जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए भाजपा की राह आसान नहीं होगी ।
इतना ही नहीं चुनाव जीत कर आए सदस्य पल-पल नजर रख रहे हैं । अपने लिए सारे दरवाजे खोल कर रखे हैं । उन्हें पता है कि चुनावी गर्मी जितनी बढ़ेगी फायदा उन्हें उतना ही होने वाला है ।
जो हालात बन रहे हैं उससे यह तो पक्का है भाजपा प्रत्याशी को खासे पापड़ बेलने पड़ेंगे । चुनाव जीत कर आए सदस्यों की तो बल्ले बल्ले है ही । भाजपा प्रत्याशी के विरोध में ताल ठोंकने वाले प्रत्याशी से सदस्य किसी बड़े धमाके की उम्मीद लगाए बैठे हैं । सब ठीक रहा तो यह तय है कि धमाका बड़ा ही होगा ।