
– ग्राम प्रधान हेमलता पटेल ने ग्रामीणों को कोविड-19 के प्रति किया जागरूक और नियमों को पालन करने की दी सलाह ।
बहुआ-फतेहपुर : प्रधान हेमलता पटेल के प्रयास से सुजानपुर गाँव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और गांव में कैम्प लगा कर कोरोना जाँच,दवा वितरण व टीकाकरण अभियान प्रारम्भ हुआ ।
प्रधान हेमलता पटेल नें स्वयं अपनी कोविड की जाँच व टीका लगवा कर गाँव की जनता को जागरूक किया ।
प्रधान हेमलता पटेल नें प्रशासन से की थी अपील,बयां किये थे गाँव के हालात ।
ब्लाक बहुआ के सुजानपुर गाँव में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित पी.एच.सी बहुआ के चिकित्स्कों की पांच सदस्यीय टीम गाँव पहुंची ।
कैम्प लगा कर स्थानीय लोगों की कोविड जाँच व टीकाकरण किया गया व दवाइयां भी वितरित की गईं । अब तक गाँव के सैकड़ो लोगों की कोविड जाँच व टीकाकरण किया गया । इस दौरान सुजानपुर गाँव की दोबारा निर्वाचित ग्राम प्रधान और गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल भी मौजूद रहीं ।
गौरतलब है कि सोमवार को प्रधान हेमलता पटेल नें मीडिया से रूबरू होते हुए गाँव की स्वास्थ्य संबधित मुश्किल हालातों को बयां किया था उन्होंने बताया था कि गाँव की लगभग 6000 से अधिक की आबादी में आधे से अधिक लोग बीमार हैं । एक माह के अंदर दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है ।वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा बहुओं को मात्र दो दो किट दी गई हैं । यह तो वही कहावत स्वास्थ्य विभाग की सिद्ध हो रही है की एक अनार है और सौ लोग बीमार हैं ।
अब तो गाँव के लोग सरकारी अस्पताल से डरने लगे हैं । कहते हैं वहां न तो डॉक्टर ही मिलते हैं और न ही इलाज किया जाता है ।
हेमलता पटेल नें गाँव में ही कैम्प लगा कर इलाज की मांग रखी । ग्राम प्रधान हेमलता पटेल द्वारा बताई गईं इन सभी समस्याओं को प्रमुखता से मीडिया में प्रकशित किया गया ।जिसके परिणाम स्वरूप तत्काल प्रभाव से अलगे ही दिन स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर कैम्प लगा कर गाँव में ही कोरोना जांच, टीकाकरण, दवाई वितरण का कार्य प्रारम्भ किया । टीम में स्वर्ण सिंह फार्मासिस्ट पीएचसी बहुआ,हेमा देवी ए.एन.एम,भानचन्द्र यादव सीएचओ,मुनेंद्र कुमार सीएचओ, आशा बहू रश्मी,प्रेमकुमारी उपस्थित रहीं ।
ग्राम प्रधान हेमलता पटेल के साथ लेखपाल व ग्राम सचिव भी मौजूद रहे । गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष और गांव की मुखिया हेमलता पटेल ने मीडिया,प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया ।