फतेहपुर : सिजौली ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए हुए मतदान में वीरेंद्र यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ऋषि पाल सिंह को 91 मतों से पराजित कर जीत दर्ज कराई । जीत हासिल करने के बाद बीरेंद्र यादव के समर्थकों तथा ग्रामीणों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया ।
आज मंगलवार को कस्बे के ब्लॉक मुख्यालय में सिजौली ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए सुबह प्रारंभ हुई । दोपहर बाद तक चली मतगणना में विरेंद्र यादव को 1758 मत हासिल हुए ।
जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 1667 मत हासिल हुए इस प्रकार विलेन यादों ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ऋषि पाल सिंह को 91 मतों से पराजित कर प्रधान पद की सीट हासिल कर ली । मतगणना समाप्त होने तथा प्रमाण पत्र मिलने के बाद जैसे ही विजई हुए । वीरेंद्र यादव ब्लॉक मुख्यालय से बाहर आए समर्थकों तथा ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया ।
इस मौके पर विरेंद्र यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत के लोगों ने उन पर जो विश्वास जताया है उस विश्वास को पूरा कायम रखेंगे ।
ग्राम पंचायत का विकास कराना सबसे बड़ा लक्ष्य रहेगा ।बताते चलें कि सिजौली ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना था । लेकिन एक प्रत्याशी लाल बहादुर सिंह के निधन के बाद प्रधान पद के लिए मतदान स्थगित हो गया था । इसी क्रम में 9 मई को ग्राम पंचायत के लिए मतदान हुआ । जिसमें 10 प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया । इसी के चलते 11 मई को सुबह से मतगणना ब्लॉक मुख्यालय में प्रारंभ हुई जिसमें वीरेंद्र यादव ने जीत हासिल की ।