
जहानाबाद-फतेहपुर : कोरोना महामारी बड़ी आपदा के रूप में है ।
ये महामारी का ही भय व दहशत है कि अधिकतर लोग घरों में रह रहे हैं । लेकिन जहानाबाद में बहुतायत ऐसे लोग भी हैं । जो कोविड-19 प्रोटोकाल को हवा में उड़ाकर मनमानी करने पर उतारू हैं ।
हकीकत यह है कि कोविड-19 प्रोटोकाल का सही ढंग से अनुपालन नहीं हो पा रहा है । लोगों की मनमानी जारी है तो प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी नाकाफी हैं । बेफिक्री से बेवजह निकलने वाले लोगों से कोई पूछने वाला ही नहीं है कि आखिर वह बाहर आए क्यों हैं ?
बिना मास्क लगाएं वह दो गज दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं । जिन नियम कायदों को जिला प्रशासन ने बनाया है उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं । एक तरफ बाजार में गाड़ी न आए इसके लिए बैरियल लगाएं गये थे । जो दूसरे दिन लोगों ने हटा दिया । जिससे ई-रिक्शा चार पहिया वाहन चालकों की मनमानी से रोड जाम हो जाता है । आज पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ कर थाने में बैठाया जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया ।
जिस तरह से कोरोना बिकराल रूप में चल रहा है । उसके लिए स्वयं भी सभी को सजग होना होगा । गाइडलाइन का पालन करना होगा ।
साथ ही प्रशासन व पुलिस को और सख्ती बरतनी होगी जिससे बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों पर रोक लग सके और असमय दुकानों के खुलने बंद होने के समय में भी पाबंदी लगानी होगी ।
आज जरूरी हो गया है कि सभी एकजुट हों और इस महामारी की जंग को यहां जीतने में अपनी सहभागिता निभाएं ।