
बकेवर-फतेहपुर : इसी तरह गत दिवस बकेवर कस्बे में भी पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा दुकानदारों को पकड़ कर थाने में बैठा कर उन्हें नसीहत देते हुए दुकानों को ना खोलने की अपील किया ।
जानकारी के अनुसार गत दिवस गाइडलाइन के विपरीत कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों को खोल रखा था । उसी दौरान थाना प्रभारी जयचंद भारती पुलिस बल के साथ कस्बा भ्रमण के लिए निकले तो दुकानें खुली देखी ।
तत्काल प्रभाव से उन्होंने 15 दुकानदारों को रंगे हाथों दुकान खोले जाने के आरोप में पकड़ लिया और थाने ले गए जहां उन्हें देर शाम तक बैठाए रखा गया ।