
फतेहपुर : पुलिस अधीक्षक फतेहपुर सतपाल अंतिल के निर्देशानुसार जनपद के सदर कोतवाली,खागा कोतवाली,बिंदकी कोतवाली,थाना बकेवर, थाना जहानाबाद,थाना कल्याणपुर, मलवा,ललौली,जाफरगंज,चांदपुर,असोथर ,गाजीपुर सहित सभी थानों द्वारा बैंक चेकिंग की गयी । कोविड-19 गाइड लाइन का पालन व मास्क लगाने की अपील की गयी । मास्क न लगाने पर की लोगों पर कार्यवाही की गयी ।
शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में चेकिंग की गयी । आस-पास की दुकानों,चौराहों और एटीएम में आकस्मिक रूप से चेकिंग की गयी । चेकिंग के स्थानो को बदल-बदल कर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी । वाहन चेंकिग के दौरान कम उम्र के वाहन चालकों,बिना नम्बर प्लेट के वाहन व बिना हेलमेट लगाये हुए वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही की गयी ।