
जहानाबाद-फतेहपुर : थाना जहानाबाद के मोहल्ला लालूगंज गयादीन सोनी के घर के बाथरूम के पाइप के पास से अभी तक 62 सांपों के बच्चे निकलने से परिवार जनों में भय व्याप्त है ।
जानकारी के अनुसार रविवार को 17 एवं सोमवार को 35 एवं मंगलवार को दोपहर तक 10 सांपों के बच्चे बाथरूम से निकल चुके हैं । जिससे मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है । जिसे रोकने के लिए नगर पंचायत द्वारा सैनिटाइजर मशीन भेज कर दवाई का छिड़काव भी कराया जा चुका है । फिर भी सांपों का निकलना जारी है । जो 8/9 इंच लम्बे है । सांपों के बच्चे हैं । जिन्हें डिब्बे में पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया है । गया दीन सोनी का कहना है कि सांपों के निकलने से परिवार में भय ब्याप्त है ।
प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। कुछ लोगों का कथन है कि मांदा सांप 108 अण्डे देती । जो स्वयं खा जाती हैऔर जो बचते हैं उनसे सांप के बच्चे पैदा होते है ।