
बिन्दकी-फतेहपुर : कस्बे में कोरोना काल के दौरान ईद के त्योहार को देखते हुए दो सौ जरूरतमंद लोगों को सपा नेत्री कविता अग्निहोत्री ने राशन सामग्री व ड्राई फ्रूट किट बांटकर राहत दी ।
इस मौके पर सभासद रिजवान कुरेशी साहिल मंसूरी टीटू मंसूरी विजय यादव काजू मंसूरी अनीश प्रधान राजू यादव इकबाल भारती आदि लोग मौजूद रहे ।