
Tomato Flu Symptoms : टॉमेटो फ्लु का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है, ऐसे में इसके बचाव से जुड़ी जरूरी जानकारी सभी के पास होनी चाहिए ।
Updated : September 10, 2022 ।
Tomato Flu in Children : बच्चों को इस तरह बचाएं टॉमेटो फ्लु से ।
कुछ महत्वपूर्ण खास बातें……
– तेजी से फैल रहा है टॉमेटो फ्लु ।
– 10 साल की उम्र के बच्चे आ रहे हैं चपेट में ।
– इसे टॉमेटो फीवर भी कहते हैं ।
Tomato Flu : मंकीपॉक्स के बाद अब टॉमेटो फ्लु का खतरा भी बढ़ने लगा है । केंद्र ने हाल ही में हैंड फूट एंज माउथ डिजीज या टॉमेटो फ्लु के विषय में अधिसूचना जारी की है ।
वहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार इसका पता सबसे पहले केरल के कोलम जिले में 6 मई से चला । इसपर चिंता की एक बड़ी वजह यह भी है कि ओडिशा में ही टॉमेटो फ्लु से 1 से 9 साल की उम्र के 26 बच्चे पीड़ित हो चुके हैं । ऐसे में जरूरी है कि इस फ्लु से जुड़ी जरुरी जानकारी और सावधानी (Tomato Flu Precautions) का सभी को पता रहे ।
जानिए टॉमेटो फ्लु के बारे में इस लेख में ।
टॉमेटो फ्लु के लक्षण और सावधानियां | Tomato Flu Symptoms And Precautions
◆ टॉमेटो फ्लु के लक्षण कुछ-कुछ अन्य वायरल इंफेक्शन (Viral Infection) जैसे ही होते हैं । कमजोरी महसूस होना,शरीर में दर्द और स्किन पर रैशेज होना भी इसके लक्षणों की गिनती में आता है ।
◆ अपने नाम की ही तरह टॉमेटो फ्लु होने पर त्वचा की सतह पर टमाटर जैसे लाल फोड़े (Blisters) निकलने लगे हैं । शरीर के अलग-अलग हिस्से पर होने वाले ये चकत्ते कुछ दिनों बाद खुद-ब-खुद ठीक होने लगते हैं ।
◆ शुरूआत में टॉमेटो फ्लु या टॉमेटो फीवर (Tomato Fever) होने पर बुखार आने लगता है, खाना खाने की इच्छा नहीं होती, गले में सूजन महसूस होती है । साथ ही छाले हो सकते हैं जो जीभ,मसूड़े,गाल,हथेली और तलवों पर नजर आ सकते हैं ।
◆ अधिसूचना के मुताबिक टॉमेटो फ्लु हैंड फूट एंड माउथ डिजीज (Hand foot and mouth disease) का क्लीनिकल वैरिएंट है । यह स्कूल जाने वाले बच्चों को अधिकतर अपनी चपेट में लेता है ।
टॉमेटो फ्लु से सावधानियां
◆ इस फ्लु के छोटे बच्चों में ज्यादा फैलने का एक कारण उनका हर चीज को मुंह में लेना भी है । संक्रमित और गंदी चीजें बच्चों (Children) की इस आदत की वजह से उन्हें टॉमेटो फ्लु से पीड़ित कर सकते हैं । कोशिश करें कि बच्चे अपने खिलौने,कपड़े खाना आदि संक्रमित बच्चों से शेयर ना करें ।
◆ इससे बचाव के लिए साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है । बच्चों की पहुंच की चीजों को सैनिटाइज करते रहना चाहिए ।
◆ इंफेक्शन (Infection) हो जाने पर अलग रहना, गर्म पानी में स्पोंज डुबाकर शरीर की सफाई करना जरूरी है ।