
तिरुवनंतपुरम में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा,
”भारत के पास हासिल करने के लिए कई महत्वपूर्ण लक्ष्य हैं । हमें लाखों गरीबों की पीड़ा को कम करना है । यह आसान नहीं है । यदि भारत बंटा हुआ, क्रोध और नफ़रत से भरा हुआ होगा, तो ये संभव नहीं हो सकता ।”
Thiruvananthapuram | Some people have asked about the need for 'Bharat Jodo'. India has many critical goals to achieve… we've to reduce the suffering of millions of poor people. It's not easy; can't be possible if India is divided, angry, full of hatred for itself: Rahul Gandhi pic.twitter.com/21o3BS9J46
— ANI (@ANI) September 12, 2022
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि इस देश का हर एक व्यक्ति भारतीय है और अगर कोई किसी अन्य भारतीय से नफ़रत करता है, तो वह भारत के विचार से ही नफ़रत कर रहा है ।
”आज हमारे बीच एक विशेष विचारधारा से उत्पन्न गुस्से और नफ़रत का माहौल है ”
अपनी इस यात्रा को लेकर राहुल गांधी लगातार बीजेपी के निशाने पर हैं ।
"Every single person in this country is Indian & if anybody hates any other Indian, he is hating the idea of India itself. Today, we have an atmosphere of anger & hatred generated by a particular ideology," said Congress MP Rahul Gandhi, in Thiruvananthapuram pic.twitter.com/0pKOQbdVa5
— ANI (@ANI) September 12, 2022
कांग्रेस पार्टी की योजना के अनुसार सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा अगले 150 दिनों में देश के 12 राज्यों और दो केंद्र-शासित प्रदेशों से गुज़र कर 3,570 किलोमीटर का सफ़र तय कर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त होगी ।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं ।