
फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम हरदासपुर गांव में बीती रात अज्ञात बकरी चोर घर में कूदकर तीन बकरियां चुरा ले गए ।
ग्राम हरदासपुर में बकेवर चौडगरा हाइवे रोड पर स्थित छोटे लाल कुशवाहा के मकान की बाउंड्री वाल फांदकर अंदर बंधी तीन बकरियों को लगभग 12 बजे रात में चुरा ले गए । बकरी चोरी की तहरीर छोटे लाल कुशवाहा ने थाना बकेवर को दिया है ।