
फतेहपुर । प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक बिंदकी ,स्वाट टीम प्रथम व सर्विलांस टीम ने तीन शातिर अपराधियों को मय असलहों,नकदी व जेवर के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपए पुरुस्कार दिए जाने की सिफारिश की है ।
गिरफ्तार सभी अपराधी बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर अपराधी है और विभिन्न थानों में मुकदमे पंजीकृत हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों में शिव गोपाल उर्फ राजा पुत्र शिवकरण निवासी अमेना थाना बिंदकी पर 09 मुकदमे विभिन्न धाराओं में पंजीकृत हैं । सुरेंद्र पुर पुर टेली पुत्र चुन्नीलाल पुजवा निवासी अमीना थाना बिंदकी पर 6 मुकदमे पंजीकृत हैं आनंद उर्फ बाबा पुत्र बंदी निवासी जबरा पुर थाना बिंदकी पर दो मुकदमे हुआ रूपा देवी पत्नी आनंदपुर हो बाबा निवासिनी जबरा पुर थाना बिंदकी पर भी दो मुकदमा पंजीकृत हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट का ₹27000 नगद एक इंग्लिश रिवाल्वर बबली स्कॉट 32 बोर दो आदत जिंदा कारतूस 32 बोर तमंचा 315 बोर जिंदा कारतूस 315 बोर 5 जोड़ी पायल सफेद धातु 6 जोड़ी बिछिया सफेद धातु एक चिल्ली सफेद धातु 600 ग्राम दो अंगूठी पीली धातु नाक की कील पीली धातु विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े आर्टिफिशियल हार कंगन आदि बरामद हुए हैं ।
पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के मुताबिक सभी अभियुक्तों जनवरी माह 2020 में थाना कोतवाली के नाथ राधा नगर क्षेत्र में हुई चोरी जिसमें की वृद्धि हुई थी तथा हाल में रघुवंश पुरम अंबापुर में घर में घुसकर जो लूटपाट व मारपीट हुई थी । इन दोनों घटनाओं को ही इनके द्वारा मिलकर किया गया था यह सभी लूट का आनंद बाल आनंद उर्फ बाबा की पत्नी रूपा देवी के माध्यम से बिक्री करवा कर पैसे का बंटवारा करते थे ।
पुलिस अधीक्षक में उपरोक्त अभियुक्तों के पकड़े जाने किया है और गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीवी अपनी ओर से हजार के पुरस्कार की घोषणा की है तथा यह भी कहा है कि आज 23:00 से इस पुरस्कार राशि को बढ़ाकर ₹50000 की सिफारिश की जाएगी ।
वही गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कोतवाली सदर अमित कुमार मिश्रा, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव,उप निरीक्षक विकास सिंह,उप निरीक्षक अरुण कुमार यादव,उप निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव,हेड कॉन्स्टेबल सूर्यभान सिंह,कॉन्स्टेबल दीप तिवारी,कॉन्स्टेबल विवेक कुमार,कॉन्स्टेबल योगेश कुमार,महिला कॉन्स्टेबल निधि पाल,महिला कॉन्स्टेबल स्नेहा सिंह,हेड कांस्टेबल गौतम यादव,हेड कॉन्स्टेबल रजनीश पांडे,कॉन्स्टेबल अजय कुमार यादव,कॉन्स्टेबल अजय यादव, वही सर्विलेंस टीम में उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव, कॉन्स्टेबल शनत पटेल,कॉन्स्टेबल अबरार हुसैन,वही एसओजी टीम -1 में उप निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा,उपनिरीक्षक अनिरूद्ध द्विवेदी,हेड कांस्टेबल अनिल,कॉन्स्टेबल इंद्रजीत यादव ,कॉन्स्टेबल फूलचंद्र,कॉन्स्टेबल पंकज सिंह,कॉन्स्टेबल अमित दुबे,कॉन्स्टेबल अजय पटेल,कांस्टेबल अतुल त्रिपाठी आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।