
कानपुर । द्वारका शारदा पीठ एवं बद्रीनाथ ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरुपानन्द सरस्वती जी महाराज के परमधाम गमन होने पर बृहस्पतिवार 15 सितम्बर को किशोरी वाटिका साकेत नगर में अखिल भारतीय मठ मंदिर समन्वय समिति की अध्यक्ष किरन पाण्डेय ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।
जिसमें श्रद्धालुओं ने उपस्थित हो कर स्वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
शंकराचार्य जी का निधन 11 सितंबर को हुआ था । जगतगुरु शंकराचार्य स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ सनातन हिंदू धर्म के रक्षक भी थे ।
तद्नुसार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में परम पूज्य बाल योगी श्री चैतन्य अरुणपुरी जी महाराज संस्थापक भूपेश अवस्थी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश यादव,अध्यक्ष मिथिलेश पाण्डेय संयोजक,
पनकी महंत कृष्णदास सतरूपा जी देवराज जोशी कलावती मोर्या धर्मेंद्र त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे ।