
कानपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 जनपद शाखा कानपुर नगर द्धारा आज प्रधानमन्त्री के जन्मदिन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर के अध्यक्ष प्रभात मिश्रा के नेतृत्व में कर्मचारियो एंव शिक्षको ने महायञ कर उनकी दिर्धायु की कामना की तथा ईश्वर से प्रार्थना की कि ईश्वर यशस्वी प्रधानमन्त्री को कर्मचारियो एंव शिक्षको की पुरानी पेशनं बहाल करने के लिए सदबुद्धि यञ किया कर्मचारियों ने हवन करके पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग की ।
परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि जब सांसद विधायक को पुरानी पेंशन दी जा रही है तो कर्मचारियों को नई पेंशन क्यू दी जा रही है महायज्ञ में मुख्य रूप से प्रभात मिश्रा,देवर्षि दुबे,उदय राज सिंह,मेवालाल कनौजिया,संतोष तिवारी,बी.एल.गुलाबिया ,अनिल द्विवेदी,सुखेन्द्र यादव,अजय कुमार द्विवेदी,संदीप द्धिवेदी,पूर्णेश तिवारी,योगेश शुक्ला,मनोज विधार्थी,विमलेश यादव,अशोक वर्मा,अजय कुमार बाल्मीकि,राजेन्द्र कटियार, उमेश सिंह,राजीव द्धिवेदी,कमलेश यादव,राजीव शुक्ला,अजय गुप्ता,पवन शुक्ला,आशीष यादव,राजेन्द्र कुमार,शिवपूजन, प्रियंका,कुमुद शुक्ला,दुर्गा अवस्थी,नीधि सिंह,प्रशान्त यादव ,ललितेश तिवारी,प्रतुय्श द्धिवेदी,रजनीश श्रीवास्तव आदि ।