
बिन्दकी-फतेहपुर : पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में गोवंश कुर्ता के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं । अभियान के तहत आज बकेवर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक से 25 गोवंश बरामद किए हैं । जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रक चालक व खलासी सहित चार लोग फरार हो गए । पुलिस ने गोवंश निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है ।
थाना प्रभारी जयचंद भारती ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मोहनपुर मोड़ के पास ट्रक नंबर एचआर 55 l74 15 से 25 गोवंश बरामद किए गए हैं । जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर चालक खलासी सहित चार लोग भागने में सफल हो गए ।
प्रभारी निरीक्षक श्री भारती ने बताया कि गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करके ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है ।
इस बरामदगी में थाना प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती के साथ में वरिष्ठ उप निरीक्षक कैलाश नाथ, उप निरीक्षक इंद्रपाल सिंह,कांस्टेबल नकीब खान,अमित कुमार ,आशीष सिंह चौहान व पंकज यादव शामिल रहे ।