फतेहपुर : असोथर विकासखंड क्षेत्र की 44 ग्राम पंचायतों में करीब 515 ग्राम सभा सदस्यों के पद हैं । इनमें से एक सैकड़ा से अधिक पद खाली हैं । जिनमे किसी ने आबेदीन नहीं किया जिन सदस्यों को निर्वाचित घोषित किया गया है । उनकी संख्या 392 है । इसमें से अधिकांश सदस्यों को प्रमाण पत्र नहीं दिया गया ।
ग्राम पंचायत कोर्रा कनक के 10 निर्वाचित ग्राम सभा सदस्य व प्रस्तावक प्रमाण पत्र लेने आए थे । पांच सदस्यों को जीत का प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया दो दर्जन सदस्यों को ही प्रमाण पत्र दिया गया है । अन्य प्रमाण पत्रों का वितरण सूचना के अभाव में नहीं हो पाया है । करीब दो दर्जन ऐसे भी निर्वाचित सदस्य हैं । जिनका आर ,ओ ,ए, आर, ओ ,द्वारा प्रमाण पत्र नहीं बनाया गया ।
प्रमाण पत्र लेने के लिए कई दिन से ब्लॉक मुख्यालय के चक्कर काट रहे । कोर्रा कनक के निर्वाचित सदस्यों ने ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन किया ।
साथ ही एडीओ पंचायत रविंद्र कुशवाहा ने आश्वासन दिया कि 2 दिन में प्रमाण पत्र मिल जाएंगे तब मामला शांत हुआ हालांकि उनका प्रमाण पत्र बना नहीं है । कई बार ब्लॉक मुख्यालय के चक्कर काटने के बाद आज नाराज सदस्यों ने ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और अपनी खीझ एडीओ पंचायत रवींन्द्र कुशवाहा पर उतारी ।
एडीओ पंचायत रविंद्र कुशवाहा ने बताया कि जिन वार्डों में चुनाव हुआ है । उनके प्रमाण पत्र नहीं बन पाए हैं जो सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं उनके प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं ।