
बिन्दकी-फतेहपुर : केंद्रीय मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में खोले गए कोविड हॉस्पिटल का फीता काटकर शुभारंभ किया ।
इस मौके पर उन्होंने हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया । मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा चिकित्सकों से आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की और कहा कि बेहतर से बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए । ताकि मरीजों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिल सके ।
आज बुधवार की दोपहर बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची और वहां पर ऑक्सीजन युक्त खोले गए ।
कोविड हॉस्पिटल का फीता काटकर शुभारंभ किया । इस मौके पर उन्होंने हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया मरीजों के लिए लगाए गए बेड,ऑक्सीजन सिलेंडर तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और मौजूद हॉस्पिटल के नोडल प्रभारी डॉ० धर्मेंद्र सिंह से आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की और निर्देश दिया कि बेहतर से बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए । ताकि मरीजों को जल्द स्वास्थ्य लाभ हो सके ।
इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस समय कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है ।
लोगों को बार-बार हिदायत दी जा रही है कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकले बाहर निकले तो 2 गज दूरी मस्त जरूरी का पालन करें ।
समय समय पर सैनिटाइजर या साबुन से हाथ साफ करते रहे लेकिन कुछ लोग लापरवाही बरत रहे । जो लोग कोरोना से बीमार हो रहे हैं । ऐसे लोगों के लिए इस अस्पताल में व्यवस्था की गई है । फिलहाल 20 बेड की व्यवस्था है । लेकिन आगे 30 बेड और ही जल्द लगाए जाएंगे और व्यवस्था की जा रही है । कुल 50 बेड की व्यवस्था होगी ।
फिलहाल ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है । लेकिन जल्द से हॉस्पिटल में ही ऑक्सीजन का प्लांट लगाकर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा ।
इस मौके पर एडीएम लालता प्रसाद शाक्य,एसडीएम,भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, जिला मंत्री आशीष तिवारी,भारतीय जनता पार्टी मंडल बिंदकी के अध्यक्ष अतुल द्विवेदी के अलावा जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह के अलावा बीजेपी नेता रितिक विश्वकर्मा ,सौरव बाजपेई, सोमवती निषाद ,रोहित कश्यप के अलावा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी तथा केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के साथ चल रहे राजेंद्र कुमार तथा योगेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।